गुड़गांव, अक्टूबर 26 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे (एनएच-48) पर मानेसर में फ्लाईओवर निर्माण की घोषणा अधूरी होने से स्थानीय लोगों के साथ उद्योग जगत में भी भारी आक्रोश है। घंटों लगने वाले जाम के कारण औद्योगिक उत्पादन पर असर पड़ता है। सीआईआई गुरुग्राम जोन के चेयरमैन और कैपेरो मारुती के सीईओ विनोद बापना ने जारी ब्यान में कहा कि मानेसर में लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने और हाईवे से ग्रामीण सड़कों की क्रॉसिंग को दूर करने के लिए फ्लाईओवर बनाने की घोषणा लगभग एक साल पहले की गई थी। लेकिन जमीनी स्तर पर अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। विनोद बापना ने कहा कि मानेसर क्षेत्र एक बड़ा औद्योगिक हब है, जहां देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल और अन्य विनिर्माण कंपनियां स्थित हैं। ट्रैफिक जाम का सीधा असर इन उद्योगों...