गुड़गांव, नवम्बर 22 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को मानेसर नगर निगम कार्यालय में निगम अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने मंत्री को निगम की प्रगति से अवगत कराया कि अगले महीने से निगम क्षेत्र के घरों से कूड़ा उठाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने अधिकारियों को विकास कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से सड़क, जलापूर्ति, जल निकासी और पार्कों के सौंदर्यीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। निगम के विभिन्न गांवों के विकास के लिए 70 करोड़ रुपये की राशि के कार्यों की सूची तैयार कर ली गई है। गांव नखड़ौला में ऑडिटोरियम और...