गुड़गांव, अगस्त 12 -- मानेसर। मानेसर नगर निगम की वित्त एवं संविदा कमेटी के चुनाव सोमवार को मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। इस चुनाव में दो सदस्यों के लिए वार्ड 10 के पार्षद राम प्रकाश और वार्ड 17 की पार्षद सुमन कुमारी को चुना गया है। कमेटी के दो पदों के लिए कुल चार पार्षदों ने नॉमिनेशन किया था, जिनमें वार्ड 4 से रीपू शर्मा, वार्ड 10 से राम प्रकाश, वार्ड 17 से सुमन कुमारी और वार्ड 20 से प्रताप सिंह शामिल थे। चुनाव के दौरान मेयर सहित सभी 20 पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे कुल मतों की संख्या 21 रही। वोटों की गिनती के बाद राम प्रकाश को सबसे ज्यादा 8 वोट मिले, जबकि सुमन कुमारी को 7 वोट प्राप्त हुए। अन्य दो उम्मीदवारों में रीपू शर्मा को 6 वोट मिले और प्रताप सिंह को एक भी वोट हासिल नहीं...