गुड़गांव, जून 17 -- गुरुग्राम। नगर निगम मानेसर क्षेत्र में घरों से कूड़ा एकत्रित के बाद उसके निस्तारण के लिए अब नई डंपिंग साइट की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। यह नई साइट आबादी से दूर होगी, ताकि स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने मंगलवार को अधिकारियों को नई साइट खोजने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने गारबेज वल्नरेबल प्वाइंट (जीवीपी) की रोजाना सफाई सुनिश्चित करने के भी सख्त आदेश दिए है। आयुष सिन्हा ने अपने कार्यालय में निगम अधिकारियों के साथ हुई बैठक में स्पष्ट किया कि मानेसर निगम क्षेत्र को स्वच्छ रखना उनकी प्रमुख जिम्मेदारी है और सफाई के काम में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सफाई कार्यों के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी। मौजूदा डंपिंग साइटों पर भी कार्...