गुड़गांव, सितम्बर 21 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मानेसर नगर निगम अब अपने नागरिकों को उनके घर के पास ही निगम की सभी सेवाएं उपलब्ध कराने जा रहा है। निगम जल्द ही हर वार्ड में नागरिक सुविधा केंद्र (सीएफसी) स्थापित करेगा, जिससे लोगों को अपने काम के लिए निगम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस संबंध में एक प्रस्ताव अगले महीने होने वाली सदन की बैठक में रखा जाएगा। पार्षदों की मंजूरी के बाद इन केंद्रों पर काम शुरू हो जाएगा। इसको लेकर सभी वार्ड में एक-एक को चिन्हित कर लिया है। बता दें कि मानेसर निगम का गठन हुए पांच साल से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक लोगों को अपने कार्यों के लिए निगम के अलग-अलग कार्यालय में चक्कर लगाने पड़ते हैं। लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए नगर निगम ने अब वार्ड अनुसार एक-एक सीएफसी केंद्र खोलने की योजना ब...