गुड़गांव, सितम्बर 12 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मानेसर नगर निगम ने अपनी सफाई व्यवस्था को आधुनिक और प्रभावी बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। निगम ने कुल 21 नई मशीनें खरीदने की योजना तैयार की है, जिस पर सदन की मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। यह पहली बार है जब निगम क्षेत्र की सार्वजनिक जगहों पर कूड़ेदान रखे जाएंगे, जिससे शहर की स्वच्छता में एक बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है। यह योजना मानेसर के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। निगम जिन मशीनों को खरीदने की तैयारी कर रहा है। निगम की तरफ से इनका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अब इसी माह के अंत तक होने वाली सदन की बैठक में इन प्रस्ताव को रखा जाएगा। सदन की सहमति के बाद इनकी टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बता दें कि सरकार ने दस करोड़ रुपये तक की वित्त...