गुड़गांव, मई 20 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम मानेसर आयुक्त आयुष सिन्हा ने इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि जनहित में ऐसे बड़े प्रोजेक्ट बनाने की संभावनाएं तलाशें, जिससे मानेसर निगम पूरे प्रदेश में नजीर पेश कर सके। अनियमित कॉलोनियों में काम करने की बजाय उन कॉलोनियों को अधिकृत करवाने की दिशा में काम करें। आयुक्त आयुष सिन्हा ने मंगलवार को निगम के इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। आयुक्त ने कहा कि मानेसर निगम क्षेत्र में ऑडिटोरियम, ओपन एयर थियेटर, कन्वेंशन सेंटर, बायो डायवर्सिटी पार्क आदि की संभावनाएं तलाशें। वार्ड पार्षदों की ओर से आने वाले कार्यों की सूची को प्राथमिकता से लिया जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर भी तुरं...