गुड़गांव, अगस्त 15 -- गुरुग्राम। मानेसर नगर निगम को शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जल्द ही 20 सहायक सफाई निरीक्षक मिलेंगे। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने मानेसर निगम द्वारा भेजे गए 32 पदों के प्रस्ताव में से 20 पदों को मंजूरी दे दी है। यह कदम मानेसर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। मानेसर निगम को सफाई निरीक्षकों की कमी का सामना करना पड़ रहा था, जिससे वार्ड स्तर पर सफाई कार्यों की निगरानी करना मुश्किल हो रहा था। इस समस्या को देखते हुए निगम ने 32 सहायक सफाई निरीक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव शहरी स्थानीय निकाय विभाग को भेजा था। हालांकि, फिलहाल 20 पदों की अनुमति मिली है, जिससे उम्मीद है कि निगम को अपने सफाई अभियान में काफी मदद मिलेगी। यह नियुक्ति गुरुग्राम नगर नि...