गुड़गांव, दिसम्बर 6 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मानेसर नगर निगम की डिप्टी मेयर रीमा चौहान ने शनिवार को गांव हरसरू में फिरनी रोड़ पर पैच वर्क के कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। करीब 200 मीटर लंबे आरसीसी रोड के इस निर्माण कार्य पर नगर निगम मानेसर 20 लाख रुपये खर्च करेगा। यह मार्ग पटौदी रोड को गांव के सरकारी स्कूल से जोड़ता है, जिससे बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को लाभ मिलता है। इस अवसर पर रीमा चौहान ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि निगम क्षेत्र के अन्य गांवों में भी इसी प्रकार के मरम्मत के कार्य जल्द ही शुरू किए जाएंगे ताकि क्षेत्रवासियों को आवागमन में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि इस काम को तय समय में पूरा किया जाएगा, जिससे स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को सबसे अधिक लाभ मिल सके। डिप्टी मेयर ने स्पष्ट किया कि नि...