गुड़गांव, नवम्बर 23 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने ऑपरेशन ट्रेकडाउन के तहत अवैध शराब रखने और बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 21 नवंबर को मानेसर जोन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को अवैध शराब सहित काबू करने में सफलता हासिल की। अमित कुमार (निवासी खेटावास, गुरुग्राम) को थाना मानेसर पुलिस ने मच्छल होटल, गांव नाहरपुर के पास से पकड़ा। उसके कब्जे से 117 पव्वे देशी शराब और 48 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई। दूसरा, नरेंद्र (निवासी बहादुरपुर, यूपी) को थाना खेड़की दौला पुलिस ने शीतला स्कूल, गांव नौरंगपुर के नजदीक से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 12 बोतल, 02 अध्धे और 09 पव्वे देशी शराब बरामद हुई और तीसरा, आदर्श (निवासी वमुराह, यूपी) को थाना आईएमटी मानेसर पुलिस ने गांव कासन, गुरूपाल की ढाणी से काबू किया। उस...