गुरुग्राम, अप्रैल 16 -- हरियाणा के मानेसर में आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई है। आग लगने से 70 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गईं। दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। इस दौरान एक-एक करके कई सिलेंडरों में विस्फोट होने से पूरा इलाका दहल गया। हरियाणा के मानेसर के सेक्टर-2 में अवैध रूप से बनी झुग्गियों में बुधवार दोपहर तीन बजे आग लग गई। आग झुग्गियों में रखे सिलेंडर फटने से लगी। इसके बाद करीब दस से अधिक छोटे सिलेंडरों में जोरदार धमाके हुए। धमाकों के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में लगी हुई है। दमकल अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि सेक्टर-2 में खाली प्लॉटों में 70 से 80 झुग्गियां बसी हुई हैं। यहां दोपहर करीब तीन बजे आग की सूचना मिली थी। मौके पर टीम पहुंची तो यहां सिलेंडरो...