गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, अगस्त 5 -- गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर दो माह से चली आ रही खींचतान मंगलवार को खत्म होने की उम्मीद है। दोनों पदों के लिए चुनाव के साथ नतीजे भी दोपहर बाद तक घोषित कर दिए जाएंगे। निगम आयुक्त ने मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए बैठक बुलाई है। बैठक में दो माह से अंडरग्राउंड 20 पार्षद पहली बाद दिखाई देंगे। दोनों पदों के चुनाव को लेकर भाजपा और निर्दलीय पक्ष की तरफ से उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए हैं। भाजपा सूत्रों के मुताबिक वार्ड 12 के निर्दलीय प्रवीण यादव और वार्ड दो से रीमा दीपक चौहान के नाम पर सहमति बन गई है। वहीं, निर्दलीय पार्षदों में भी एक महिला पार्षद का नाम है। हालांकि, उनकी तरफ से नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। नगर न...