गुड़गांव, अक्टूबर 14 -- गुरुग्राम। मानेसर नगर निगम की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने सोमवार को गांव नखड़ौला में सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवाया। 32 लाख से इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और उनके तत्काल समाधान का आश्वासन दिया। मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव के नखड़ौला पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने सबसे पहले गांव में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इसके बाद, मेयर ने नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा कि उनका उद्देश्य आमजन की सेवा करना है और निगम से संबंधित किसी भी कार्य या समस्या के लिए ग्रामीणों के लिए उनके दरवाजे चौबीस घंटे खुले हैं। 32 लाख रुपये से बनेगी आरसीसी ...