गुड़गांव, नवम्बर 26 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मानेसर नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने बुधवार को वार्ड 1 और 19 में दो करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने दोनों वार्डों के पार्षदों की उपस्थिति में नारियल फोड़कर कार्यों की औपचारिक शुरुआत की और अधिकारियों को गुणवत्ता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान वार्ड-1 के गांव गढ़ी-हरसरू में डेढ़ करोड़ रुपये (लगभग 1.60 करोड़) से ज्यादा की राशि से विकास कार्यों की शुरुआत हुई। इसमें लगभग 61 लाख की अनुमानित लागत से बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य, जिसके तहत बाउंड्री वॉल का निर्माण और गांव की फिरनी मार्ग पर आईपीबी टाइल्स लगाई जाएँगी। फ्लाईओवर के नीचे नाले पर आरसीसी स्लैब डालने, सीसी ...