गुड़गांव, मई 2 -- गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम और मानेसर द्वारा शहरी स्थानीय निकाय विभाग को भेजे गए वित्त वर्ष 2025-26 के बजट पर आपत्ति लगा दी है। विभाग ने आपत्ति लगाकर दोनों ही निगमों के बजट को वापस भेज दिया है। दोनों ही निगम के अधिकारियों द्वारा गलत अनुमान बजट में पेश करने पर यह आपत्ति लगाई है। मुख्यालय ने दोनों ही निगम के अधिकारियों से इस पर जवाब मांगा है। लेखाकार विंग ने अब जिस विंग के अधिकारियों ने बजट में अपना-अपना अनुमान दिया था, उनसे जवाब मांगा है। इसके बाद बजट में दोबारा से सुधार करके अधिकारियों के जवाब सहित बजट मुख्यालय को भेजना होगा। बजट की अनुमति नहीं मिलने के कारण निगम के करोड़ों के बिलों का भुगतान रूक गया है। वहीं अगर दस मई तक भी बजट पास नहीं होता है तो इस बार निगम अधिकारियों को वेतन के भी लाले पड़ सकते हैं। -------- - दो स...