गुड़गांव, जून 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मानेसर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-6 की सड़कों पर कई साल से जमा दूषित पानी उद्यमियों से लेकर कर्मियों के लिए परेशानी बन गई है। 15 से अधिक उद्यमियों ने सीएम विंडो में शिकायत की। जिसमें सेक्टर से सटे गांव नाहरपुर का सीवर पानी सड़क से जलभराव है। इसके दूषित पानी की बदबू से कंपनियों में सैकड़ों कर्मियों को काम करना मुश्किल हो गया है। सीवर का गंदा पानी सेक्टर की सड़कों पर बह रहा है: 30 मई को सीएम विंडो में शिकायत में उद्यमी मनोज जैन, दलजिंदर कोहली, संजय यादव, पुनीत कपूर, एनपी सिंह, संजीव गुप्ता ने कहा है कि आईएमटी मानेसर को हरियाणा की एक आधुनिक औद्योगिक टाउनशिप के रूप में विकसित किया गया था। लेकिन सेक्टर-6 में प्लॉट संख्या 30 से 45 तक का क्षेत्र जो नाहरपुर गांव से सटा हुआ है। जो अनधिकृत औद्योगिक ...