गुड़गांव, मई 20 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने मंगलवार को निगम के विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान आयुक्त ने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने बैठक के दौरान नगर परियोजना अधिकारी से उनके विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। सीपीओ महेंद्र कुमार ने आयुक्त को अवगत करवाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 236 आवेदन प्राप्त हुए है। इस पर आयुक्त ने कहा कि कर्मचारियों को आवेदकों के घर भेजकर उनके दस्तावेज जांचने, एकत्रित करने व उनके घरों की जियो टैगिंग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एनयूएलएम योजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों को जल्द पूरा करने के आदेश दिए। साथ ही पीएम स्वनिधि योजना के तहत लंबित पड़...