चम्पावत, मई 13 -- लोहाघाट। पुलिस ने मानेश्वर के एक दुकानदार से 1.379 किलो चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। आरोपी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। लोहाघाट के थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस, एसओजी और एएनटीएफ की टीम ने मानेश्वर में एक दुकान में छापा मिला। इस दौरान टीम ने दुकानदार ललित मोहन जोशी (40) निवासी मानेश्वर की परचून की दुकान से 1.379 किलो चरस बरामद की। पुलिस टीम में एसएसआई भुवन आर्य, एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, एएनटीएफ प्रभारी संजय जोशी, महेंद्र डंगवाल, नासिर, सूरज कुमार, अशोक वर्मा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...