चम्पावत, मई 17 -- लोहाघाट। मानेश्वर क्षेत्र के भरछाना स्थित राधा कृष्ण मंदिर में आगामी 28 मई से नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के आयोजन को लेकर बैठक की गई। बैठक में श्रद्धालुओं, मंदिर समिति और आयोजन समिति के सदस्यों ने भाग लिया। मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश कलौनी की अध्यक्षता में आयोजक पुरोहित रेवाधर कलौनी ने बताया कि 28 मई को गणेश आह्वान सर्वारंभ, कलश यात्रा, मंदिर परिक्रमा,वेदी पूजन, गणेश पूजन,षोडशमातृका पूजन, नवग्रह,वास्तु,चौषठ योगिनी, क्षेत्रपाल,सर्वतोभद्र एवं पुराण पूजन, श्रीराम पूजन,व्यास पूजन और पूजा-अर्चना के साथ श्रीराम कथा का शुभारंभ किया जाएगा। कथा के सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया, जिसमें स्वागत, प्रसाद वितरण, सजावट और सुरक्षा समिति शामिल हैं। कथावाचन नजफगढ़ दिल्ली के कथावाचक पुरोहित राकेश चंद्र डुकलान करेंगे।...