आगरा, जून 27 -- अपनी मानदेय की मांग को लेकर प्रशासन को धरना प्रदर्शन की सूचना दी थी। गुरुवार को स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों के साथ आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने नगर पालिका परिषद में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान पदाधिकारियों ने अपनी मांग प्रमुखता से उठाई। करीब छह घंटे नगर पालिका में ईओ आफिस के बाहर बैठे। इसके बाद एसडीएम सदर के पहुंचने पर वार्ता हुई। एसडीएम ने भरोसा दिलाया और शाम तक कर्मचारियों के खाते में मानदेय पहुंचने की सूचना पर धरना समाप्त कर दिया गया। स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष सोनू भंडारी समेत पदाधिकारियों ने एसडीएम संजीव कुमार से वार्ता की। उन्हें बताया कि नगर पालिका के आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को चार माह से मानदेय नहीं मिला है। इस कारण उन्हें परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कतें हो रही हैं। न...