नई दिल्ली, जून 17 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता एनडीएमसी मानसून के बाद छह हजार सड़क संकेत को बदलने का काम शुरू करेगी। इस योजना के तहत हरे रंग के साइनेज को नीला किया जाएगा। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने लुटियंस दिल्ली इलाके में लगे सभी पुराने सड़क संकेतों (रोड साइन बोर्ड्स) को हटाकर नए संकेत लगाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार एनडीएमसी ने 6,439 साइन बोर्ड की पहचान की है जिन्हें नए डिजाइन और रंगों में बदला जाएगा। इसके अलावा 80 से 100 नए संकेत भी लगाए जाएंगे, खासकर स्कूलों, अस्पतालों और जरूरी सार्वजनिक स्थलों के पास होंगे। विगत वर्ष इस योजना पर चर्चा हुई थी। बहुत संभावना है कि इस मानसून के बाद इसे पूरा कर लिया जाए। यह काम भारतीय सड़क कांग्रेस द्वारा तय नए मानकों के अनुसार किया जाएगा। अब संकेतों का रंग हरे की जगह नीला होगा...