घाटशिला, जून 17 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया पंचायत भवन में गुरुवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। मुखिया राम मुर्मू के विशेष सहयोग से ग्राम पंचायत भवन में पूर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर की ओर से एक दिवसीय शिविर लगाने जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों को शिविर का लाभ उठाने अपील की है। बताया गया कि चयनित मोतियाबिंद के मरीजों को अस्पताल लाया जाएगा और अगले दिन ऑपरेशन करके घर पहुंचा दिया जाएगा। मरीज का रहने और खाने का निशुल्क व्यवस्था की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...