घाटशिला, मार्च 19 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया दिशोम जाहेरगाढ़ में संरक्षक सुरेंद्र नाथ हांसदा के अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक अयोजित हुई। इसमें दिशोम जाहेरगाढ मानुषमुड़िया में आगामी 23 मार्च रविवार को बाहा बोंगा नायके बाबा सहित क्षेत्र के माझी बाबाओं , नायके बाबाओं के देख रेख में बाँखेड़ मंत्र उच्चारण के साथ धूम धाम से किया जाएगा। बैठक के बाद जाहेरगाढ स्थापना समिति के अध्यक्ष अर्जुन पूर्ति ने बताया कि शनिवार को बोंगा बुरू उम नाड़का,ज़ाहिर दालोब के साथ साथ बाहा सेंदरा होगा उसके बाद शाम को मारांग बुरू जाहेर आयो के साथ डहार नृत्य होगा, रविवार को जाहेर गाढ़ में मारांग बुरू जाहेर आयो, मोड़े को, तुरुय को की पूजा की जाएगी। पूजा उपरान्त श्रृद्धालुओं को भोग एवं बाहा वितरण किया जाएगा। अंत में क्षेत्रीय श्रद्धालुओं द्वारा भव्...