घाटशिला, अगस्त 25 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बारिश से मानुषमुड़िया गांव निवासी मीरा रानी जाना का कच्चा मकान शनिवार की रात गिर गया। घटना से परिजन प्रभावित हैं। मकान गिरने के कारण परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है। मीरा जाना ने कहा कि जिस वक्त घर की दीवार गिरि तब घर पर कोई सदस्य मौजूद नहीं थे, अगर दीवार किसी के ऊपर गिर जाती तो बड़ी घटना घट सकती थी। बारिश के बीच रसोई का काम करना काफी मुश्किल हो गया है। परिवार को असुविधाओं और कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। परिजनों ने मुखिया राम मुर्मू को इसकी जानकारी दी है। मुखिया ने प्रशासन से इस बारे में जल्द सहायता प्रदान करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...