सराईकेला, अगस्त 31 -- सरायकेला।जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के मानीडीह गांव में को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां तालाब में डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मानीडीह गांव निवासी लक्ष्मण सिंह मुंडा के रूप में की गई है।घटना की जानकारी मिलते ही कुचाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला लाया गया और फिर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक लक्ष्मण सिंह मुंडा कक्षा नौ का छात्र था और अपने माता- पिता का इकलौता बेटा था। उसकी तीन बहनें भी हैं। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...