अल्मोड़ा, मई 27 -- सल्ट। मानिला क्षेत्र के लोगों को पानी के संकट से निजात नहीं मिल पा रही है। चार दिन पहले तक लाइट नहीं होने से मानिला-बर्किंडा पम्पिंग योजना नहीं चल पाई पाई। अब लाइट आई तो योजना के लिए लगाया गया ट्रांसफार्मर ही फुंग गया। इससे क्षेत्र के 70 से अधिक गांवों की दस हजार की आबादी पानी के लिए परेशान हो गई है। सल्ट ब्लॉक के मानिला क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से पानी का संकट गहराया हुआ है। कुछ दिनों पहले आंधी और मूसलाधार बारिश के कारण जल निगम की मानिला-बर्किंडा पम्पिंग पेयजल योजना ठप हो गयी थी। इससे क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया था। पानी की समस्या से परेशान लोगों ने जल्द से जल्द आपूर्ति सुचारू करने की गुहार लगाई थी। हालांकि इस दौरान जल संस्थान की ओर से कुछ क्षेत्रों में टैंकर से पानी बांटा गया जो नाकाफी साबित हो रहा था। वहीं या...