अल्मोड़ा, मई 29 -- सल्ट, संवाददाता। मानिला अस्पताल भवन की बदहाली और लावारिस जानवरों के लिए उचित व्यवस्था नहीं किए जाने पर लोगों में आक्रोश है। गुरुवार को लोगों ने सरकार, स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन भेजकर समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई। लोगों का कहना है कि मानिला में करोड़ों की लागत से अस्पताल भवन बनाया गया है। लेकिन यह भवन सफेद हाथी साबित हो रहा है। यहां न तो चिकित्सा सुविधाएं हैं और न ही भवन की देखरेख हो पा रही है। करोड़ों की सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा और देखरेख के लिए किसी को भी तैनात नहीं किया गया है। वहीं रतखाल-मानिला क्षेत्र में कई लावारिस जानवर खुले में रह रहे हैं। सरकार ने निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए योजना बनाई थी। लेकन बार-बार मांग और आंदोलन किए जाने के बाद भी पशुपालन विभाग कोई कार्र...