भागलपुर, नवम्बर 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मानिक सरकार घाट इलाके में शुक्रवार को सड़क का एक हिस्सा आधा से भी अधिक घंस गया था। घटना के अगले दिन शनिवार को भी इलाके में इसको लेकर भय का माहौल बना रहा। जिस जगह सड़क धंसी है, ठीक उसके सामने मौजूद एक घर के एक तरफ से झुकने का भी दावा किया जा रहा है। फिलहाल उस घर में रह रहे मकान मालिक सहित तीन रेंटर परिवार के लोगों ने घर खाली कर पड़ोसियों और रिश्तेदारों के घरों में शरण लिया है। इधर इसी घर के समीप एक घर की चारदीवारी पर दरारें आ गई थीं। वहीं सड़क की दूसरी तरफ के हिस्से सहित घाट पर भी मिट्टी में बड़ी दरारें आ गई हैं। शुक्रवार को किए गए कई दावों के बावजूद शनिवार को सरकारी पदाधिकारियों की कोई खास हलचल दिखाई नहीं दी। इधर शनिवार को सड़क के धंसे हुए हिस्से को भरने के लिए गंगा दियारा से जिस नाव के सहारे...