भागलपुर, दिसम्बर 14 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वार्ड संख्या 22 के मानिक सरकार घाट रोड स्थित गंगा घाट के बड़े भाग में मिट्टी धंसने के साथ-साथ हो रहे कटाव की रोकथाम के लिए मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री और जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है। मेयर ने कहा, यह घाट एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। यहां छठ पूजा और अन्य अनुष्ठान आयोजित होते हैं। यह घाट दैनिक रूप से स्थानीय निवासियों द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक प्रमुख सार्वजनिक स्थल भी है। विगत कुछ वर्षों से गंगा नदी की धारा के रुख बदलने और जल के तेज बहाव के कारण घाट के एक बड़े भाग में मिट्टी धंसने के साथ-साथ तेजी से कटाव हो रहा है। कटाव लगभग 50 मीटर गुना 22 मीटर तथा गहराई 30 मीटर से अधिक है। जिससे घाट से सटे अवस्थित आवासीय भवनों के गिर...