जमशेदपुर, जुलाई 16 -- मानिकुई स्टेशन के पास नई अप-डाउन लूप लाइन बनेगी, ताकि यात्री ट्रेनों के आवागमन में सहूलियत हो। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने लूप लाइन बनाने का टेंडर निकाला है। रेलवे 70 मीटर लंबी लाइन बिछाने में 5 करोड़ 60 लाख से ज्यादा रकम खर्च करेगा। मानिकुई में लूप लाइन होने से चांडिल और टाटानगर के बीच यात्री ट्रेनों को सुचारू रूप से चला सकता है। वहीं, मालगाड़ियों से ढुलाई क्षमता बढ़ेगी। मालूम हो कि, चक्रधरपुर रेल मंडल ने जनवरी में मानिकुई के पास लूप लाइन बनाने का सर्वे कराया था। डीआरएम निरीक्षण के बाद लूप लाइन को मंजूरी मिली थी, जिसका काम जल्द शुरू होगा। बताया जाता है कि मंडल में समयबद्ध परिचालन के लिए आदित्यपुर व गम्हरिया में लूप लाइन बिछाने की योजना है, जबकि टाटानगर के हल्दीपोखर में लूप लाइन का सर्वे हुआ था। बताया जाता है कि मालगाड...