प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 13 -- मानिकपुर/परियावां, हिन्दुस्तान संवाद। सर्व सेवा संघ के अगुवाई में दो अक्तूबर को राजघाट वाराणसी से शुरू हुई एक कदम गांधी के साथ यात्रा का पड़ाव रविवार को सिद्धपीठ मां ज्वालादेवी परिसर में हुआ। सोमवार सुबह यात्रा में शामिल लोगों ने मां का पूजन अर्चन कर यात्रा को आगे बढ़ाया। अलीगंज चौराहा, मिरगढ़वा चौराहा, रहमतअली का पुरवा, चौरही, आलापुर होते हुए यात्रा कालाकांकर पहुंची। कालाकांकर के गांधी चबूतरे पर पहुंची एक कदम गांधी के साथ यात्रा का स्वागत स्थानीय लोगों ने किया। गांधी चबूतरे पर आयोजित संगोष्ठी में महाराष्ट्र के सोमनाथ रोड़े ने कहा कि वाराणसी से निकली एक कदम गांधी के साथ यात्रा का उद्देश्य आम लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों, संविधान के प्रति जागरुकता तथा समाज में सद्भावना फैलाने की एक पहल भी है। संगोष्ठी के बाद ग्...