बिहारशरीफ, नवम्बर 17 -- हरनौत, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव से 14 वर्षीय बालक 13 दिनों से लापता है। लापता किशोर रुदल रविदास का 14 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार है। परिजनों ने हरनौत थाना में आवेदन देकर उसे खोजने की गुहार लगायी है। मां सविता देवी ने बताया कि चार नवंबर को वह बिना बताये घर से निकल गया था। चुनाव के दिन छह नवंबर को चंडी पुलिस ने उसे लावारिस हालत में पकड़ा था। वह वहां से भी भाग निकला। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला है। परिवार के लोग अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...