झांसी, जनवरी 29 -- झांसी,संवाददाता महाकुंभ में मौनी अमावस्या को लेकर स्नान करने जा रहे श्रृद्धालुओं को मंगलवार रात ट्रेन में सफर करने के बाद भी छिवकी प्रयागराज नहीं पहुंच सके। मंगलवार रात के बाद प्रयागराज मण्डल के मानिकपुर-प्रयागराज रूट पर दर्जनों ट्रेनों के फंसने के कारण मंगलवार रात को प्रयागराज जा रही ट्रेनों को रेलवे ने सेक्शन में रोक दिया। वहीं वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से प्रयागराज, ग्वालियर से प्रयागराज व बीना से प्रयागराज महाकुंभ ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। मौनी अमावस्या को लेकर मंगलवार रात को चली महाकुंभ ट्रेनों बुधवार सुबह तक छिवकी स्टेशन नहीं पहुंच सकी। मानिकपुर-छिवकी सेक्शन में गाड़ियों के फंसे होने के कारण झांसी से प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ ट्रेनों को मण्डल रेलवे के बहलपुरवा, ओहन व खोह स्टेशन पर फंस गई। रेलवे अफस...