प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 12 -- कुंडा, संवाददाता। मानिकपुर इलाके में बेखौफ लकड़ी माफिया धड़ल्ले से आम के हरे भरे पेड़ों को कटवा रहे हैं। मानिकपुर थाना क्षेत्र के खमसरा गांव में मंगलवार सुबह गांव के बगल आम के बाग में लकड़ी माफिया मजदूरों से हरा पेड़ कटवा रहा था। मजदूर पेड़ काट रहे थे और ठेकेदार गाड़ी लगाकर उसकी ढुलाई करा रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से चल रहे पेड़ कटाई के धंधे से इलाके के बाग उजड़ते जा रहे हैं जिससे पर्यावरण को खतरा पैदा हो गया है। एसओ दीप नारायण ने कहा कि वह कोर्ट में हैं उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...