गोड्डा, जून 20 -- ठाकुरगंगटी, प्रतिनिधि । प्रखंड क्षेत्र के फुलवड़िया पंचायत भवन के सभागार कक्ष में शुक्रवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहां इस कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत के मुखिया इग्नासियस मुर्मू ,प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी विकास रोबोट सोरेन,प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी आनंद रंजन झा एवं पंचायत सचिव विपिन बिहारी हांसदा व रोजगार सेवक महेश कुमार भगत के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया ।इस मौके पर प्रखंड अंचल व स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मियों के द्वारा स्टॉल लगाया गया था ।इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मंडल ने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम के तहत जनजातीय समुदाय एटी के समग्र विकास एवं उन्हें सत...