जहानाबाद, मार्च 11 -- मानिकपुर पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम ने देर शाम मानिकपुर गांव में चलायी छापेमारी अभियान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होली पर्व को लेकर मानिकपुर गांव में शराब की बड़ी खेप की हुई है डील पुलिस ने मौके से धंधेबाज को भी धर दबोच लिया है । कुर्था, एकसंवाददाता। होली त्यौहार को लेकर शराब धंधेबाजों द्वारा शराब का भंडारण किया जा रहा है। जिसे विफल करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार देर शाम को मानिकपुर पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम ने मानिकपुर गांव में छापेमारी कर 59 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। वहीं, पुलिस ने मौके से धंधेबाज को भी धर दबोच लिया है । इस संबंध में मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि होली पर्व को लेकर मानिकपुर गांव में शराब की बड़ी खेप मंगाई गई...