बांका, दिसम्बर 19 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। प्रखंड में विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग की कुव्यवस्था के खिलाफ शुक्रवार को पौकरी पंचायत के मानिकपुर गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं ने जेई सहित अन्य कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है। ठंड मौसम के रहते भी दर्जनों लोग गोलबंद होकर बिजली कार्यालय पहुंचे। वहां जेई को नहीं देख प्रखंड परिसर होते हुए थाना पहुंच गए। शिकायत कर रहे कैलाश सिंह, खुशबू कुमारी, सविता देवी, पिंकी कुमारी, शबनम कुमारी सहित अन्य ने बताया कि हमलोग गरीबी रेखा के नीचे बसर कर रहे हैं। सन 2019 से ही बीपीएल के तहत बिजली का उपयोग कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राजीव कुमार के इशारे पर बग्घा निवासी सुकदेव याद...