चित्रकूट, अप्रैल 28 -- चित्रकूट, संवाददाता। मानिकपुर कस्बे में पेयजल संकट से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। पिछले करीब एक माह से लोग पानी संकट से जूझ रहे है। लगातार बिजली आपूर्ति न मिलने से जल संस्थान पूरी क्षमता के साथ जलापूर्ति नहीं कर पा रहा है। काफी ऊंचाई में बसे महावीर नगर व शिवनगर में सुबह शाम पानी लेने के लिए लोगों की हैंडपंपों में भीड़ जुट रही है। पाठा क्षेत्र में पेयजल समस्या कोई नई बात नहीं है। हर साल गर्मी की शुरुआत के साथ ही लोग पेयजल संकट से जूझने लगते है। मानिकपुर कस्बे में जल संस्थान काली घाटी के पास लगे एक दर्जन नलकूपों से सीधे जलापूर्ति करता है। कस्बे में पानी की टंकी भी नहीं बनी है। फलस्वरुप लगातार बिजली आपूर्ति मिलने पर ही मानिकपुर कस्बे में जलापूर्ति हो पाती है। क्योंकि काली घाटी की ऊंचाई में नलकूप लगातार चलने के बा...