एटा, नवम्बर 19 -- ब्लॉक जैथरा क्षेत्र में लगातार चिकन पॉक्स रोगी मिल रहे है। बुधवार को भी गांव मानिकपुरा में एक 13 वर्षीय किशोर चिकन पॉक्स से ग्रसित मिला है। गांव की आंगनबाड़ी को चिकन पॉक्स रोगी को जांच के लिए सीएचसी जैथरा पर लेकर आने को कहा गया। आंगनबाड़ी के कहने पर भी परिजन बच्चे को जांच के लिए सीएचसी पर लेकर नहीं आए। तिगरा मानिकपुरा में 13 वर्षीय किशोर किशनवीर की मौत होने के बाद गांव में स्वास्थ्य टीम जांच करने पहुंची। स्वास्थ्य टीम ने गांव में बच्चों की जांच की। शाम को गांव मानिकपुरा के 13 वर्षीय किशोर सुरजीत पुत्र शीशराम को लेकर आंगनबाड़ी दीक्षा टीम के पास पहुंची। स्वास्थ्य टीम ने आंगनबाड़ी से बच्चे को बुधवार को सीएचसी जैथरा पर जांच के लिए लाने को कहा। जिसके बाद बुधवार को आंगनबाड़ी के कहने पर भी परिजन चिकन पॉक्स रोगी बच्चे को जांच के...