नई दिल्ली, जुलाई 15 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को भाजपा नेता सूरजभान की ओर से आप नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ दायर मानहानि मामले में सुनवाई को 29 जुलाई तक के लिए टाल दिया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया की अदालत में मंगलवार को शिकायतकर्ता के वकील ने सूचित किया कि उन्होंने हाल ही में केस संभाला है। उन्होंने मुकदमे की फाइल का अध्ययन करने के लिए अदालत से एक महीने के स्थगन की मांग की। लेकिन अदालत ने इतने लंबे दिनों के स्थगन पर असहमति जताते हुए मामले को 29 जुलाई को पूर्व-समन साक्ष्य के लिए सूचीबद्ध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...