सराईकेला, सितम्बर 23 -- चाईबासा । नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मानहानि मामले में ट्रायल के दौरान उपस्थिति से छूट पर सोमवार को सुनवाई हुई। एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई के बाद न्यायालय ने आदेश को सुरक्षित रख लिया। अब 4 अक्तूबर को फिर से राहुल गांधी द्वारा छूट के लिए दिये आवेदन पर सुनवाई होगी। मालूम हो कि चाईबासा के भाजपा नेता प्रताप कटियार ने वर्ष 2021 में केंद्रीय गृहमंत्री पर टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को सुनवाई के दौरान राहुल गांधी की तरफ से झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता दीपांकर राय, स्थानीय अधिवक्ता सुभाष चन्द्र मिश्रा, सरस्वती दास, कांग्रेस प्रदेश महासचिव अमूल्य नीरज खलखो, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास, जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...