चाईबासा, अगस्त 6 -- लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी छह अगस्त को चाईबासा की विशेष अदालत में पेश होगें । यह मामला वर्ष 2018 का है। 28 मार्च 2018 को कांग्रेस के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने बीजेपी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके खिलाफ बीजेपी नेता प्रताप कटियार ने चाईबासा के सीजीएम कोर्ट में मानहानि का मुकदमा किया था। इसकी सुनवाई करते हुए राहुल गांधी को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया गया था। राहुल गांधी के खिलाफ वारंट भी जारी हुआ था। इस आदेश के खिलाफ राहुल गांधी ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, पर उन्हें वहां से राहत नहीं मिली। इसके बाद श्री गांधी एमपी एमएलए विशेष कोर्ट मे हाजिर होने आज हेलीकाप्टर से चाईबासा पहुंचे हैँ, टाटा कालेज मैदान मे उनका हेलीकाप्टर उतरा है, जहां से वह परिसदन चले गए है, वहां से निर्धारित समय ...