नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता कृषि कानूनों के खिलाफ वर्ष 2020-21 में हुए किसानों के प्रदर्शन के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी से जुड़े मानहानि के मामले में भाजपा सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। भाजपा नेता ने उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें उनके खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने से इनकार कर दिया गया है। जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की पीठ के समक्ष भाजपा नेता रनौत की याचिका पर सुनवाई होगी। सांसद कंगना ने मानहानि के उस मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जो उनके उस रीट्वीट से उपजा है जिसमें अब निरस्त हो चुके कृषि कानूनों के खिलाफ 2020-21 के किसानों के प्रदर्शन के दौरान एक महिला प्रदर्शनकारी के बारे में उनकी अ...