नई दिल्ली, जुलाई 17 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के पूर्व अध्यक्ष के. अन्नामलाई द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद टीआर बालू द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में गुरुवार को यहां एक अदालत में पेश हुए। अन्नामलाई 17वें मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश हुए, जिन्होंने मामले की आगे की सुनवाई 28 अगस्त तक स्थगित कर दी। अपनी शिकायत में बालू ने कहा था कि अन्नामलाई द्वारा जारी की गई 'डीएमके फाइल्स में उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण आरोप थे। बालू ने बिना किसी ठोस सबूत के आरोप लगाने के लिए भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है। द्रमुक सांसद ने कहा कि मानहानिकारक बयान उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और जनता के समक्ष उन्हें बदनाम करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से जारी किये गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...