नई दिल्ली, मई 12 -- - टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा सांसद निशिकांत और वकील देहाद्रई के खिलाफ दायर की थी शिकायत नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्रई के खिलाफ दायर मानहानि याचिका का निपटारा कर दिया है। मोइत्रा ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से मानहानिकारक पोस्ट किए जाने के खिलाफ याचिका दायर की थी। न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ को दुबे की ओर से पेश वकील ने बताया कि फेसबुक पर की गई विवादित टिप्पणी को हटा लिया गया है। जिसके बाद कोर्ट ने केस को बंद करने का आदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...