नई दिल्ली, मई 27 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू अदालत ने पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से सांसद मनोज तिवारी समेत अन्य नेताओं पर मानहानि मामले में सुनवाई को टाल दिया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया की अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 15 सितंबर के लिए सूचीबद्ध की है। अदालत ने कहा कि मामले में आरोपी विजेंद्र गुप्ता को पहले ही बरी कर दिया गया है। सुनवाई के दौरान बताया गया कि उच्च न्यायालय के 23 मई के आदेश की कापी वकील सौम्यदीप चक्रवर्ती के माध्यम से प्राप्त हुई है। उस आदेश में अगली सुनवाई नौ सितंबर तक अंतरिम आदेश जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। ----- यह है पूरा मामला यह मामला सरकारी स्कूलों में निर्माण को लेकर भ्रष्टाचार से जुड़ा है। मामले में सांसद मनोज तिवारी के अलावा मंत्री प्रवेश वर्मा, हंसराज ह...