नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू अदालत ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज को दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की पुनरीक्षण याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम अवसर दिया है। जैन ने स्वराज के खिलाफ शिकायत को खारिज करने के मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। मामले पर अगली सुनवाई तीन जून को तय की गई है। विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह की अदालत में बुधवार को मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान बांसुरी के वकील ने पुनरीक्षण याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए कुछ समय मांगा। अदालत ने जवाब दाखिल करने के लिए बांसुरी को एक आखिरी और अंतिम अवसर दिया। अदालत ने आदेश दिया कि अगली सुनवाई पर विपक्षी पक्ष को अग्रिम प्रति के साथ जवाब दाखिल किया जाए। जिसके बाद अदालत ने सुनवाई के लिए तीन जून का दिन तय किया। ------ यह है...