बरेली, दिसम्बर 26 -- बरेली। मानस स्थली आवासीय विद्यालय फरीदपुर के वार्षिक उत्सव में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में सत्र 2024-25 के मेधावी छात्र-छात्राओं और उनके शिक्षकों को 388000 रुपये की नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं स्वस्तिवाचन से हुई। मानस स्थली ट्रस्ट के अध्यक्ष सतेंद्र प्रकाश गोयल, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र गुप्ता,सचिव सौरभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र शर्मा, सदस्य प्रेरणा शर्मा और डॉ नूपुर गोयल ने दीप प्रज्वलन किया। हिमालय से कन्याकुमारी तक की सांस्कृतिक धरोहरों को विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। विशेष रूप से नमामि गंगे, भांगड़ा, हनुमान चालीसा, हिंदी नाटक खानदानी गवाह, लावणी, इंग्लिश नाटक मर्चेंट ऑफ वेनिस ए...