बरेली, अगस्त 1 -- सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल मेरठ में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ ज़ोन-1 तीरंदाजी चैम्पियनशिप में मानस स्थली आवासीय विद्यालय की तीरंदाजी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल मेरठ में 27 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें अंडर-14 वर्ग में बालक टीम की 15 टीमों के 108 प्रतिभागियों ने प्रतिभागी किया। जिसमें मानस स्थली ने 20वें स्थान पर रहा। इस वर्ग में गौरंग नाथ ने 193/360 (30 मीटर) और 163/360 (20 मीटर) स्कोर कर प्रमुख योगदान दिया। वहीं बालिका वर्ग में 80 प्रतिभागियों की टीम ने 23वां स्थान हासिल किया। भाग्यश्री ने 71/360 (30 मीटर) और 44/360 (20 मीटर) का प्रदर्शन किया। अंडर-19 वर्ग में बालक टीम ने रजत पदक (द्वितीय स्थान) प्राप्त किया। इस उपलब्धि में पुलकित पटेल, काव्या बंसल और आर्यन गुप्ता की महत...