पिथौरागढ़, जुलाई 10 -- नगर के जेबी मैमोरियल मानस एकेडमी के छात्र हिमेश कुमार का घोड़ाखाल स्कूल के लिए चयन हुआ है। इससे विद्यालय में खुशी व्याप्त है। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार पंत ने हिमांशु की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं लगातार इस तरह की परीक्षाओं में सफलता हासिल कर रहे हैं। कहा कि विद्यालय में स्कूली पाठ्यक्रम के साथ ही छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयार किया जाता है। जिसके परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, पिता दिवानी राम व माता नीतू देवी को दिया है। हिमांशु के चयन पर निदेशक मीनू भट्ट, देवाशीष पंत, प्रधानाचार्य सुनीता रावत, गजेंद्र सिंह बोहरा, प्रकाश चंद, बेला भट्ट, लक्ष्मी बोरा चौहान, केसी कसनियाल आदि ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...